Thursday, 12 March 2020

आचमन कैसे करें ?

आचमन कैसे करें-
भारतीय समाज मैं कोई भी पूजा या अर्चना करने पहले आचमन अवश्य करना चाहिए.आचमन करने के लिए ताम्बे का पात्र और चम्मच का प्रयोग करते हैं
दाहिने हाथ के अंगूठे से उसके पास वाली उंगली को दबाकर शेष तीन उंगली को खुली छोड़ दें.
अब बांएँ हाथ मैं चम्मच लेकर दाहिने हाथ के बीच मैं चम्मच से जल डालें और मंत्र बोलें
ॐ केशवाय नामः अब जल पी लें  फिर से जल लें और
ॐ नारायणाय नमः अब जल पी  लें फिर से जल लें और
ॐ माधवाय  नमः अब जल पी लें  इस प्रकार तीन  बार करना चाहिए.

ॐ गोविन्दाय नमः बोलकर चौथी बार मैं हाथ धो लें


No comments:

Post a Comment